हिन्दुस्तान टीम, नवम्बर 4 -- यूपी के महराजगंज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां घुघली थाना क्षेत्र के घघरूआ खड़ेसर गांव में मोबाइल चोरी के आरोप में एक किशोर के पैर को रस्सी से बांध उसे पेड़ से उलटा दिया गया। घटना सोमवार की शाम की बताई जा रही है, लेकिन इसका वीडियो सोशल मीडिया पर मंगलवार को तेजी से वायरल होने लगा। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सत्यतता की पुष्टि नहीं करता है। वहीं, इस मामले में किशोर की मां थाने में तहरीर देकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। किशोर को पेड़ से उल्टा लटकाने के मामले में सोशल मीडिया पर चार वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है। किशोर की उम्र 13 वर्ष के करीब बताई जा रही है। उसके दोनों पैर रस्सी से बांध पेड़ से उलटा लटकाया गया है। वायरल वीडियो में किशोर खुद को बचाने की गुहार लगा रहा है। अपने पिता...