नई दिल्ली, जून 26 -- यूपी में एक और हाफ पुलिस एनकाउंटर हुआ है। बहराइच जिले में रुपईडीहा थाना क्षेत्र के एक गांव में 13 साल की बालिका के साथ हैवानियत करने के बाद भाग रहे आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। रेप आरोपी के दाएं पैर में गोली लगी है। घायल आरोपी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। आरोपी के पास से पुलिस ने तमंचा और कारतूस बरामद किया है। दरअसल, नाबालिग लड़की से रेप की वारदात पर सक्रिय पुलिस ने भारत नेपाल सरहद के पचपकड़ी गांव के पास दबिश दी। सीमा पार नेपाल भागने की फिराक में फरार आरोपी ने घेराबंदी देख गोली चला दी। पुलिस टीम ने अपने आप बचाते हुए जवाबी गोली चलाई, जो रेप आरोपी के दाहिने पैर में लगी। जिसके चलते रेप आरोपी भाग नहीं सका। गोली लगने से वह घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उ...