मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 19 -- 13 साल की बच्ची को मकान में बंधक बनाकर दुष्कर्म के मामले में पोक्सो कोर्ट नम्बर 2 ने आरोपी भाई -बहन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोनों आरोपियों पर 25-25 हजार का जुर्माना भी लगाया है। आरोपी ने दुष्कर्म के बाद पीड़िता को ढाई घंटे तक मकान में बंद रखा। डीजीसी राजीव शर्मा व एडीजीसी विनय अरोरा ने बताया कि मन्सूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने विगत 10 मार्च 2020 को मन्सूरपुर थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसके घर गांव नरा निवासी शकीला उर्फ वकीला पत्नी राशिद का आना था। कुछ दिन पूर्व आरोपी महिला उसकी 13 साल की बेटी को घर पर अपने साथ सुलाने के बहाने ले गयी। आरोपी महिला ने रात्रि में अपने भाई हसन चौधरी निवासी नरा को बुला लिया। उसकी बेटी को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके अपने भाई के साथ आपत्तिजनक फो...