जमशेदपुर, जुलाई 30 -- जमशेदपुर।सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में 13 साल की एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पीयूष के खिलाफ मंगलवार को मामला दर्ज किया है। घटना 28 जुलाई की बताई जा रही है।परिजनों के मुताबिक, लड़की ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद जब उसका कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।पुलिस के अनुसार आरोपी पीयूष उसी मोहल्ले का रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। फिलहाल लड़की का कोई सुराग नहीं मिल सका है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा और लड़की को सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...