नई दिल्ली, मई 26 -- उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक बहुत ही ज्यादा शर्मनाक मामला सामने आया है। आरोप है कि एक पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी से रेप किया है। नाबालिग लड़की की उम्र 13 साल है। मां की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत ही ऐक्शन लिया है। आरोपी पिता के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है। हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग ने पिता पर ही रेप करने का आरोप लगाया है। पुलिस के मुताबिक नााबलिग की उम्र 13 साल है। वह सातवीं की छात्र है। पीड़िता की मां ने पुलिस को तहरीर दी थी। मां ने आरोप लगाया कि उसका पति ने उसकी नाबालिग बेटी से रेप किया है। कहना था कि जब वह घर से बाहर जाती थी तो उसका पति उसकी बेटी के साथ अकसर गंदी हरकत करता था। एसओ दिनेश जोशी ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया है। बताय...