मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 12 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर-हाजीपुर बाइपास का 13 साल का इंतजार खत्म हो गया। शनिवार को इसे आम यातायात के लिए खोल दिया गया। इसके साथ ही बाइपास पर गाड़ियां सरपट दौड़नी शुरू हो गईं। इस सड़क पर आवागमन शुरू हो जाने से शहर में भारी वाहनों के प्रवेश से लगने वाले जाम से छुटकारा मिलने की उम्मीद है। साथ ही पटना से मुजफ्फरपुर और नेपाल तक जाना आसान हो जाएगा। उत्तर बिहार से पटना जाने में भी मुजफ्फरपुर शहर के भीतर के व्यस्त ट्रैफिक से नहीं गुजरना होगा। एनएच 22 का हिस्सा 17 किमी लंबे इस बाइपास का निर्माण पिछले 13 साल से किसी ना किसी कारण से लंबित था। अंतत: हाईकोर्ट के निर्देश पर दोबारा काम शुरू हुआ। इसका निर्माण 200 करोड़ की लागत से किया गया है। एनएचएआई पटना प्रमंडल के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार ने बताया कि इसमें 66...