शामली, मई 15 -- नगरपालिका में बुधवार को बोर्ड बैठक का 28 में से 13 वार्ड सभासदों द्वारा बहिष्कार किया गया। सभासदों ने बताया कि उनके द्वारा नगरवासियों के हित में रखे गए प्रस्तावों को मनमाने ढंग से नजरअंदाज किया गया है। उन्होंने बताया कि पालिका ने मनमाने ढंग से पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाते हुए गृह कर आदि में पैसों की वृद्धि की जा रही है और विरोध प्रस्ताव बैठक के एजेंडे में नहीं रखा गया। नगर में चिह्नित सार्वजनिक स्थलों पर पूर्व में बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित होने के बावजूद भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगवाए गए। नगर के सभी कब्रिस्तान व श्मशान घाटों के जीर्णोद्धार तथा प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त नहीं होने पर वह प्रस्ताव रखना चाहते थे। नगर में खूंखार कुत्तों एवं बंदरों से निजात दिलाने की मांग की जा रही थी। नगर में अंबेडकर पंचायत भवन व महर्षि वाल्मीकि पं...