शामली, सितम्बर 22 -- शहर के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में चार दिवसीय 37वीं क्षेत्रीय जूडो व कुराश खेल प्रतियोगिता पश्चिमी उत्तर प्रदेश का भव्य समापन समारोह सकुशल संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष गुलशन राय, प्रबंधक रवि बंसल, चंचल गोयल, सुमित गुप्ता, प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार ने किया। क्षेत्रीय प्रतियोगिता जूडो व कुराश में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रतिभागी 13 विद्यालयों में मेरठ प्रांत के स्टार पेपर मिल सहारनपुर बालिका वर्ग ने 119 अंक लेकर प्रथम स्थान व सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शामली ने 52 अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चौंपियनशिप हासिल की। दूसरी ओर ब्रज प्रांत ने कुराश में बालक वर्ग मे परमेश्वरी देवी धानुका वृंदावन ने 100 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान व सरस्वती विद्या मंदिर कोसी ने 92 अंक प्राप्त ...