बेगुसराय, जनवरी 21 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पसपुरा मोहल्ला में सोमवार की रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस हत्थे चढ़ा आरोपी गोपाल राय खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना के चतरा गांव निवासी स्व. राजेन्द्र राय का पुत्र है। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी की निशानदेही पर तीन कार, एक स्कूटी, 54 लीटर विदेशी शराब, एक मोबाइल व 13 वाहनों का नंबर प्लेट जब्त किया गया। पुलिस टीम का नेतृत्व मुफस्सिल थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...