रामगढ़, अगस्त 21 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। शांतिधारा फ़ाउन्डेशन का 13 वाँ सम्मान समारोह गाँधी चौक स्थित होटल स्पाइस गार्डन में बुधवार को संपन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता और संचालन संस्थापक सह अध्यक्ष सुरेश पी अग्रवाल ने किया। जबकि, स्वागत भाषण कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद लाल अग्रवाल और धन्यवाद ज्ञापन तेजींदर सिंह सोनी ने किया। सम्मानित किए जाने वालों का परिचय उपाध्यक्ष श्याम सुंदर परसरामपुरिया, मानद सचिव मनजीत साहनी, कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार अग्रवाल और माणिक चंद जैन ने प्रस्तुत किया। समारोह में वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ के चन्द्रा और उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किए। प्रमोद अग्रवाल ने कहा कि निष्ठा, संकल्प और समर्पण से ही लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। जीवन में सफलता मिल सकती है। समारोह में उपाध्यक्ष रमन मेहरा, रतन कुमार ...