हरदोई, नवम्बर 21 -- हरदोई, संवाददाता। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एगवां शाखा अब बंद होने की कगार पर है। बढ़ती परिचालन लागत, घटती उत्पादकता और गांव में पहले से कार्यरत दो सीएसपी केंद्रों के कारण बैंक प्रबंधन ने एगवां शाखा (शाखा कोड 15671) को सिकंदरपुर कल्लू शाखा (शाखा कोड 08316) में विलय करने का प्रस्ताव भेजा है। बैंक द्वारा डीएलआरसी समिति के अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि वर्ष 2012 में स्थापित यह ग्रामीण शाखा कृषि कारोबार तक ही सीमित रही है और गांव में अन्य व्यावसायिक गतिविधियाँ लगभग न के बराबर हैं। बैंक ने यह भी बताया कि पिछले कई वर्षों से शाखा घाटे में चल रही है, जबकि गांव के दो सीएसपी केंद्र शाखा की तुलना में अधिक लेनदेन कर रहे हैं और ग्रामीणों की अधिकतर बैंकिंग जरूरतें वहीं पूरी हो जाती हैं। दूसरी ओर सिकंदरपुर कल...