देवरिया, नवम्बर 25 -- रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। 13 वर्ष पुराने पैमाइश के पत्थर को उखाड़ कर कुछ लोगों ने फेंक दिया। विरोध करने पर सगे भाइयों की पिटाई कर दी। पुलिस ने पीड़ित किसान की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। स्थानीय थाना क्षेत्र के बिशुनपुर उर्फ चिरकिहवा निवासी सनील राय पुत्र स्व० गोरख राय थाने पर तहरीर देकर कहा कि उनकी भूमिधरी की आराजी स0 211 से 219 तक व 210 ग जो मौजा उपरोक्त मे स्थित है, जिसका पत्थर नसब हो चुका है। वह तेरह साल से जोत बो रहे हैं। 16 नवंबर को खेत की बुवाई के लिए जुताई कर रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान अरमान व मतीउल्लाह पुत्रगण अरफानुलाह व शमशेर पुत्र शराजु‌द्दीन व एक अज्ञात पैमाइश का पत्थर उखाडकर फेंक दिये व आराजी मे रखा हुआ ईंट फेकने लगे। मना करने पर उक्त लोग उन्हें व भाई रवी राय को मारने लगे...