बांका, जुलाई 21 -- बांका, एक संवाददाता। शहर के जगतपुर के सेंट जोसफ स्कूल के पीछे बसे मोहल्ले में बरसात का मौसम केवल चुनौतियों को निमंत्रण देता आया है। यहां रहने वाले लोग आज तक स्थाई जलनिकासी की राह की आस देख रहे हैं मगर आजतक किसी भी जनप्रतिनिधि इस ओर दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। गौरतलब है कि यह इलाका नगर परिषद क्षेत्र के हिस्सा में आता है व इसी क्षेत्र में लघु सिंचाई विभाग का कार्यालय भी स्थित है, फिर भी स्थिति दयनीय है। नगर परिषद के इस क्षेत्र में ना तो जल निकासी का पुख्ता इंतजाम है और ना ही इस क्षेत्र के लोगों को बढ़िया सड़क नसीब हो सका है। घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में ज़ब लोग घर से बाहर किसी भी काम हेतु बाहर जाते हैं तो उन्हें सबसे पहले घुटने तक जमा रहने वाले पानी को पार करना होता है इसी बीच अगर कोई भी व्यक्ति असंतुलित हुआ तो वह गिरकर घा...