मुंगेर, फरवरी 20 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। आरडी एंड डीजे कालेज कर्मचारी संघ की नवनिर्वाचित कमेटी के पदाधिकारियों ने बुधवार को कुलपति प्रो. संजय कुमार, कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर व कालेज के प्राचार्य प्रो. प्रभात कुमार को सम्मानित किया। मौके पर नवनिर्वाचित कमेटी के सचिव कमलेश्वरी पंडित ने बताया कि मुंगेर विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद पहली बार 13 वर्षों के बाद आरडी एंड डीजे कालेज कर्मचारी संघ का चुनाव सभी लोकतांत्रिक मानदंडों के अनुसार संपन्न हुआ है। जिसमें अरविंद कुमार को अध्यक्ष, रंजीत कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष, वीरेंद्र कुमार ठाकुर को संरक्षक सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किया गया है। नई कमेटी का गठन होने से कालेज के शिक्षकेतर कर्मचारियों में खुशी का माहौल है। ऐसे में बुधवार को नवनिर्वाचित कमेटी के पदाधिकारियों ने कालेज के प...