एटा, नवम्बर 17 -- सोमवार सुबह आठ बजे मेडिकल कालेज इमरजेंसी में चिकन पॉक्स के मरीज को डॉक्टरों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि किशोर को चार-पांच दिन पूर्व चिकन पॉक्स हुआ था, जिसका गांव में ही इलाज कराते रहे। ब्लॉक जैथरा क्षेत्र के गांव तिगरा मानिकपुरा निवासी 13 वर्षीय किशनवीर पुत्र पदम को सोमवार सुबह करीब आठ बजे के परिजनों ने गंभीर हालत में भर्ती कराया। जहां पर किशोर को चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। किशोर के चाचा प्रदीप ने बताया किशनवीर को चार-पांच दिन पूर्व चिकन पॉक्स हुआ था। इसके बाद परिजनों ने उसको घर से बाहर निकलना बंद दिया। गांव में ही उसकी झाड़-फूंक करायी गई। झाड़-फूंक से उसको कोई लाभ नहीं हुआ। सोमवार को किशोर की हालत गंभीर हो गया। इसके बाद वह उसको मेडिकल कालेज इमरजेंसी लेकर आए, जहां चिकित्सक न उसको म...