देवरिया, फरवरी 14 -- सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। एक महिला की तहरीर पर पुलिस के पांच नामजद समेत 13 लोगों के विरुद्ध हत्या के प्रयास, लूट समेत अन्य धाराओं पर केस दर्ज किया गया है। कोतवाली क्षेत्र के ठोका चुरामन गांव निवासी समोसा देवी पत्नी राम ध्यान तिवारी ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि उनका बेटा अजय तिवारी व उसका दोस्त अनुज तिवारी पुत्र मनोज तिवारी 25 सितम्बर को रात करीब 10 बजे सलेमपुर से बाजार कर घर आ रहे थे। दोनों लड़के अभी ग्राम ठोका वंशी पहुंचे थे कि करीब एक दर्जन लोगों ने लाठी डंडे , रॉड से चोर चोर कहते हुए घेर लिया। इन लोगों ने अशब्दों का प्रयोग करते हुए बेरहमी से पिटाई करने लगे। शोर मचाकर अन्य लोगों को भी बुला लिए तथा लाठी डण्डा एवं लोहे के राड से मेरे बेटे अजय तिवारी की हत्या करने की इरादा था। वे सभी मेरे बेटे को निर्मम...