साहिबगंज, मई 29 -- उधवा। कथित रूप से बांग्लादेशी होने के संदेह पर मुंबई के विक्रोली थाना में कुछ दिन पहले हिरासत में लिए गए यहां के 13 लोगों के नाम-पता के सत्यापन के लिए वहां की पुलिस उधवा पहुंची है। मुंबई के फुटपाथ पर दुकाने वाले संबंधित हॉकरों को पूछताछ के लिए बीते 28 अप्रैल को पुलिस ने हिरासत में लिया था। हिरासत में लिए गए इन लोगों को अपनी पैतृक जमीन का केवाला की कॉपी, वोटर कार्ड समेत अन्य आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था। हालांकि मामले को लेकर मुम्बई पुलिस यहां के मुखिया व राधानगर थाना पुलिस की रिपोर्ट के बाद तत्काल छोड़ दिया था। इस मामले में वरीय भाजपा नेता डॉ. किरीट सोमैया ने 27 अप्रैल 2025 को मुंबई के पुलिस कमिश्नर को कुछ लोगों के नामों की सूची के साथ पत्र लिखकर कथित रूप से बांग्लादेशी होने का आरोप लगाते हुए तत्काल क...