सासाराम, मई 2 -- सूर्यपुरा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में छापेमारी कर पुलिस ने 13 लीटर देशी महुआ शराब के साथ दो धंधेबाजो को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि कल्याणी गांव निवासी मनमोहन उर्फ़ अच्छेलाल सिंह को नौ लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं भाग रहे एक कारोबारी को पुलिस ने नोनहर गांव से गिरफ्तार किया। जांच के दौरान पकड़े गये व्यक्ति के पास से चार लीटर महुआ शराब बरामद किया है। जबकि कारोबारी की बाइक भी जब्त किया गया। पकड़ा गया व्यक्ति खरोज गांव निवासी संतोष कुमार सिंह है। पुलिस दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...