कटिहार, अप्रैल 22 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र गुप्त सूचना के आधार पर संध्या गश्ती के दौरान डंडखोरा पुलिस उरांव टोला डंडखोरा से दो महिलाओं को 13 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ओम प्रकाश महतो ने बताया कि सूचना प्राप्त पर उरांव टोला डंडखोरा संध्या में छापेमारी की गई। जिसमें एक महिला को घर के पीछे प्लास्टिक की गैलन में 5 लीटर देशी शराब के बरामद किया गया है। छापेमारी के क्रम में प्लास्टिक के दो गैलन में 8 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। दोनों महिलाओं को मध निषेध कानून के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है। छापेमारी टीम में पुअनि रंजीत कुमार, पीएसआई राजीव रंजन कुमार, अपर थानाध्यक्ष अमलेंदु कुमार सिंह, एएसआई धीरेंद्र कुमार सहित पुलिस बल मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...