पटना, जुलाई 25 -- सूबे के 13 लाख सरकारी कर्मियों की सेवा पुस्तिका ऑनलाइन हो गयी है। इसके लिए शुक्रवार को एन्ड्रायड एप जारी हो गया। मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के तत्वावधान में कई महत्वपूर्ण योजनाओं, पोर्टल एवं मोबाइल एप का शुभारंभ किया। सचिवालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य सचिव ने कहा कि सेवा पुस्तिका ऑनलाइन होने के बाद राज्यकर्मियों को तत्काल अपना अकाउंट खोलना चाहिए। इस एप से सभी नियमित कर्मचारी अपने लॉगिन से छुट्टी के लिए आवेदन, सेवा से संबंधित दावे, सर्विस बुक की जानकारी एवं उसमें सुधार जैसे कार्य आसानी से कर सकेंगे। यह सुविधा कार्यालय के बाहर से भी ली जा सकेगी। आईओएस वर्जन का विकास प्रगति पर है और शीघ्र ही वह भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान बिहार लोक सेवाओं का अधिकार के अंतर्गत ऑनलाइन...