लखनऊ, अक्टूबर 29 -- आगरा एक्सप्रेस-वे पर 27 अक्तूबर को स्लीपर बस में आग की घटना को लेकर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आरटीओ की टीम ने बुधवार को 36 एसी डबल डेकर बसों की औचक जांच की। इनमें 13 बसों में खामियां मिली हैं। उनका फिटनेस प्रमाण पत्र निरस्त करने के लिए संबंधित पंजीकरण अथॉरिटी को पत्र लिखा जाएगा। आरटीओ प्रशासन संजीव तिवारी, आरटीओ प्रवर्तन प्रभात पाण्डेय, एआरटीओ प्रवर्तन राजीव बंसल के नेतृत्व में टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर पार्किंग में खड़ी बसों की औचक जांच की। इस दौरान 36 बसों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से परखा गया। छह बसों में तकनीकी रूप से कमियां जैसे कि इमरजेंसी एक्जिट का सही स्थान पर अथवा सही आकार में न होना, फायर सिलेण्डर मानक के अनुरूप न होना पाया गया। चार बसों में सीट / स्लीपर क्षमता मानक के अनुरूप न होना पाया गया। इनमे...