अयोध्या, नवम्बर 8 -- अयोध्या, संवाददाता। इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित के.एस.ई. कप सीनियर पुरुष बॉक्सिंग चैम्पियनशिप का रजिस्ट्रेशन शुक्रवार को दिगम्बर जैन मंदिर, अयोध्या के आवासीय परिसर में सम्पन्न हुआ। इस दौरान देशभर के 13 राज्यों से आए 120 मुक्केबाजों ने अपना पंजीकरण कराया। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, बिहार, लक्षद्वीप, असम, हरियाणा, तमिलनाडु, दिल्ली, पंजाब, झारखंड, उत्तराखंड, राजस्थान, महाराष्ट्र और कर्नाटक के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। रजिस्ट्रेशन के उपरांत सभी मुक्केबाजों का वजन कराया गया। इसके बाद लीग मैचों के लिए कम्प्यूटरीकृत सॉफ्टवेयर के माध्यम से ड्रा निकाला गया, जिसमें विभिन्न भार वर्गों के मुकाबलों की सूची तय की गई। प्रतियोगिता का शरुआत आठ नवंबर को दोपहर एक बजे से सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल, में होगी। पंजीकरण पूर...