मुजफ्फरपुर, जनवरी 31 -- बिहार के 13 मेडिकल कॉलेजों में बीते एक साल में सिर्फ एक पुरुष की नसबंदी की गई है। यह नसबंदी पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज में हुई है, बाकी 12 मेडिकल कॉलेजों में एक भी नसबंदी का ऑपरेशन नहीं हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा रिपोर्ट में यह बात सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हलचल तेज हो गई है। यह स्थिति तब है जब बढ़ती जनसंख्या को लेकर परिवार नियोजन पर काई जोर दिया जा रहा है और इसके लिए प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है। मुजफ्फरपुर स्थित श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2024 के दिसंबर तक एक भी नसबंदी का ऑपरेशन नहीं किया गया। स्वास्थ्य विभाग के परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत मेडिकल कॉलेज सहित सभी सरकारी अस्पतालों में पुरुष नसबंदी और महिला बंध्याकरण किया जाना है। श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज के उपाधीक्षक डॉ. सतीश कुमार सिंह ने ...