अंबेडकर नगर, अगस्त 28 -- अम्बेडकरनगर। अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन के आदेश पर जिले में निर्धारित कार्यकाल पूर्ण कर लेने वाले 13 मुख्य आरक्षियों का गैर जनपद यानि हरदोई के लिए स्थानान्तरण हो गया। हरदोई जाने वालों में महरुआ में कार्यरत बाबर अली व अखंड प्रताप सिंह, मालीपुर से शिव सरन सरोज, टांडा से संदीप कुमार व उमेश कुमार, बसखारी से रहीश, पुलिस लाइन से राजेन्द्र कुमार व धर्मेन्द्र कुमार, इब्राहिमपुर से राजेश कुमार व रवि कुमार, सम्मनपुर से शिवेन्द्र सिंह व विजय चंद यादव, गोपनीय कार्यालय से शिवपूजन सिंह का नाम शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...