शाहजहांपुर, मई 16 -- मदनापुर। 13 महीने बाद कोर्ट के आदेश पर पति सहित 11 लोगों पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज। जलालाबाद थाना क्षेत्र की चौक मनोरथपुर गांव निवासी गीता देवी ने कोर्ट के आदेश पर मदनापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि, 12 अप्रैल 2024 को उनकी पुत्री पूजा देवी ने चाहरपुर गांव में पति विनोद से पूर्व से चलने मुकदमे के समझौता करने हेतु गांव पहुंचे थे मुकदमा पर नजयज समझौता करा रहे थे। न करने पर लाठी डंडो से जमकर पीटा प्रार्थनि के पास रखे रुपए भी निकालिए। पति विनोद ने नाजायज तमंचे से फायर किया जिससे वह बाल बाल बच गए। घटना की तहरीर थाने पर दी कोई कार्रवाई न होने से पुलिस अधीक्षक को भी प्रार्थना पत्र दिया। फिर भी कोई कार्रवाई न होने से पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा कोर्ट के आदेश पर विनोद, शिवकुमार, सीता, अनूप, सुनील, सोनू ...