मुजफ्फर नगर, मई 9 -- मुजफ्फरनगर। लखनऊ में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में ईओ के द्वारा प्रतिभाग करने पर जांच समिति ने गुरुवार को सुनवाई स्थगित कर दी है। एडीएम वित्त एंव राजस्व गजेन्द्र कुमार ने 13 मई को ईओ, जेई और शिकायतकर्ताओं को उपस्थित होने के निर्देश दिए है। पालिका के कुछ ठेकेदार व सभासद राजवी शर्मा ने पांच बिन्दुओं पर कमिश्नर से शिकायत की थी। उन्होंने ईओ और जेई पर गंभीर आरोप लगाए थे। सहारनपुर मंडलायुक्त ने इस मामले में एडीएम वित्त एंव राजस्व, वरिष्ठ कोषाधिकारी और एक्सईएन लोक निर्माण को जांच करने के निर्देश दिए है। कमिश्नर के आदेश पर जांच समिति ने उक्त पांच बिन्दुओं पर जांच शुरू कर दी है। गुरुवार को जांच समिति ने उक्त सभी को सुनवाई के लिए बुलाया हुआ था, लेकिन ईओ डा. प्रज्ञा सिंह लखनऊ में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के ...