लातेहार, फरवरी 1 -- चंदवा प्रतिनिधि। उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बेलवाही के 13 बच्चों के बीच शुक्रवार को जूता, मौजा स्वेटर, दो सेट पोशाक का वितरण पंसस अयुब खान व मुखिया नरेश भगत ने संयुक्त रूप से किया। पंसस श्री खान ने कहा कि ठंड को देखते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक ने सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को वर्ग प्रथम और द्वितीय कक्षा के बच्चों को पोशाक, स्वेटर और जूता वितरण करने का निर्देश दिया है। डीएसर्इ ने समग्र शिक्षा अनुदान से एसएमसी की ओर से विद्यालयों में बच्चों को पोशाक, स्वेटर और जूता मौजा शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा है। पोशाक पाने वाले बच्चों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी। प्रधानाध्यापक व पंसस ने बच्चों को नियमित विद्यालय आने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...