हल्द्वानी, जून 20 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। नैनीताल जिले के 13 प्राथमिक स्कूलों को क्लस्टर मोड में संचालित करने की तैयारी शुरू हो गई है। शिक्षा विभाग ने इसके लिए स्कूलों का चयन पूरा कर लिया है। चयनित स्कूलों में हल्द्वानी ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय दीना, बेतालघाट ब्लाक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय अमेल और नैनीचक, कोटाबाग ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गिंती गांव, गेबुआ, पतलिया, रामनगर ब्लाक के खताड़ी, ओखलकांडा ब्लाक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चमोली और गरगड़ी मल्ली, भीमताल ब्लाक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय अमृतपुर, रामगढ़ ब्लाक के तल्ला रामगढ़ और काकड़ीघाट, धारी ब्लाक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय धारी शामिल हैं। क्लस्टर मोड के तहत इन स्कूलों में शिक्षकों, संसाधनों और बुनियादी ढांचे का साझा उपयोग होगा। वहीं इन स्कूलों के तीन ...