गिरडीह, जुलाई 27 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। पीरटांड़ प्रखण्ड मुख्यालय स्थित कल्याण गुरुकुल क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं का कौशल विकास कर रोजगार से जोड़ रहा है। कल्याण गुरुकुल में युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। शनिवार को 34 वां बैच के रूप में 13 प्रशिक्षित प्लम्बर को रोजगार के लिए बेंगलुरु रवाना किया गया। बताया जाता है कि पीरटांड़ प्रखण्ड मुख्यालय स्थित कल्याण गुरुकुल लगातार क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में काम कर रहा है। कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित कल्याण गुरुकुल के द्वारा बेरोजगार युवाओं का कौशल विकास कर रोजगार से जोड़ा जा रहा है। कल्याण गुरुकुल द्वारा अबतक 34 बैच युवाओं का विभिन्न क्षेत्र में कौशल विकास कर रोजगार से जोड़ा गया है। शनिवार को 34 वां बैच के 13 युवा...