मुजफ्फरपुर, अगस्त 19 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर से 13 प्रचार रथों को रवाना किया गया। डीएम सु्ब्रत कुमार सेन ने प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रचार रथ सभी 11 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं को मताधिकार के लिए प्रेरित करेगा। मौके पर डीएम ने कहा कि चुनाव आयोग ने मतदाताओं को मतदान की तकनीकी प्रक्रिया से अवगत कराने का निर्णय लिया है। डीएम ने कहा कि ईवीएम और वीवीपैट का उपयोग पूरी तरह सुरक्षित और विश्वसनीय है। इसकी तकनीकी संरचना में छेड़छाड़ संभव नहीं है। कलेक्ट्रेट से जिन प्रचार रथों को रवाना किया गया है, उसपर एक मास्टर ट्रेनर, दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके साथ ही वीडियो भी उपलब्ध कराया गया है। इन प्रचार वाहनों के अलावा कलेक्ट्रेट में एक स्थायी ईवीएम ड...