हजारीबाग, जुलाई 14 -- बरही प्रतिनिधि। जिला के 13 प्रखंडों के 270 आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। 23 जून से 12 जुलाई तक 6 बैच में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण समाज कल्याण विभाग, विक्रमशिला एजुकेशन रिसोर्स सोसाइटी और यूनिसेफ के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य सेविकाओं में प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा की समझ को सुदृढ़ करना था। साथ ही न्यूनतम लागत से सामग्री निर्माण में सक्षम बनाना था, जिससे कि सेविकाएं अपने अपने आंगनवाड़ी केंद्रों में नन्हे कदम और आधारशिला पाठ्यक्रम आधारित रूटीन के अनुसार गतिविधियों का बेहतर तरीके से संचालन कर सकें। प्रशिक्षण देने वालों में विक्रमशिला एजुकेशन रिसोर्स सोसायटी के अदीब बशर, सहायक प्रशिक्षक सत्यम कुमार, किशन कुमार और, विनी...