नई दिल्ली, अप्रैल 18 -- पेनी स्टॉक रहा हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स अब मल्टीबैगर बन गया है। कंपनी के शेयर पांच साल में 13 पैसे से बढ़कर 44 रुपये के पार पहुंच गए हैं। हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयरों में पांच साल में 34000 पर्सेंट से अधिक की तूफानी तेजी आई है। मल्टीबैगर कंपनी अपने शेयरों का भी बंटवारा कर चुकी है। हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 63.90 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 32 रुपये है। 1 लाख रुपये के बना दिए 3 करोड़ रुपये से ज्यादापेनी स्टॉक हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स 15 अप्रैल 2020 को 13 पैसे पर थे। कंपनी के शेयर 17 अप्रैल 2025 को बीएसई में 44.65 रुपये पर बंद हुए हैं। पांच साल में हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के शेयरों में 34246% का उछाल आया है। अगर किसी व्यक्ति ने 15 अप्रैल 2020 को हजूर मल्टी प्रो...