लखनऊ, सितम्बर 1 -- राज्य सरकार ने 13 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। राम प्रकाश एडीएम (वि/रा) महोबा से अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण बनाए गए हैं। कुंवर पंकज मुख्य राजस्व अधिकारी प्रयागराज से एडीएम (वि/रा) महोबा, ज्योति राय उप निदेशक पशुपालन निदेशालय लखनऊ से एडीएम (वि/रा) बलरामपुर, प्रदीप कुमार एडीएम (वि/रा) बलरामपुर से उप निदेशक पशुपालन निदेशालय लखनऊ बनाए गए हैं। सुनंदू सुधाकरन एडीएम (वि/रा) सुल्तानपुर से अपर आयुक्त वाराणसी मंडल, राकेश सिंह एडीएम (नगर ट्रांस गोमती) लखनऊ से एडीएम (वि/रा) सुल्तानपुर, राजकुमार मित्तल, प्रधान प्रबंधक सहकारी चीनी मिल संघ लखनऊ से एडीएम (नगर ट्रांस गोमती) लखनऊ बनाए गए हैं। पवन कुमार एसडीएम बराबंकी से प्रधान प्रबंधक सहकारी चीनी मिल संघ लखनऊ, राज कुमार यादव एसडीएम महोबा से एडीएम...