बलिया, नवम्बर 1 -- मनियर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बड़सरी जागीर स्थित हनुमान मंदिर परिसर में शुक्रवार की देर शाम दंगल का प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें जिले के कोने-कोने से आए 21 जोड़ी पहलवानों ने जोर अजमाया। दंगल में 13 जोड़ी पहलवानों ने अपने प्रतिद्वंदी पहलवानों को पटखनी देकर विजयी रहे। वहीं सात जोड़ी कुश्ती बराबरी पर छूटी। शुभारंभ हनुमानगढ़ी अयोध्या के महंत कालूदास महाराज एवं मनियर के पूर्व चेयरमैन ब्रम्ह शक्ति उर्फ संजय सिंह ने पहलवानों से हाथ मिलवाकर कराया। मंदिर प्रबंधक एवं समाजसेवी सतीश सिंह ने अतिथियों को रामनामा ओढाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके पूर्व मंदिर परिसर से सिंदरी हनुमानगढ़ी की झांकी निकाली गई, जिसकी सभी ने सराहना किया। आयुष स्टेडियम में आयोजित दंगल में धसका निवासी आशिक ने धसका निवासी विकास को पटखनी देक...