प्रयागराज, दिसम्बर 25 -- प्रयागराज। जिले के 13 परिषदीय स्कूल शिक्षकविहीन हैं जबकि 110 स्कूल केवल एक शिक्षक के सहारे हैं। शिक्षकविहीन 13 विद्यालयों में से सात प्राथमिक और छह उच्च प्राथमिक स्तर के हैं। वहीं एकल शिक्षक वाले स्कूलों में 65 प्राथमिक, 44 उच्च प्राथमिक और एक कंपोजिट विद्यालय है। यू-डायस रिपोर्ट के मुताबिक सबसे खराब स्थिति नगर क्षेत्र की है जहां पांच शिक्षकविहीन और 15 एकल विद्यालय हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल के 27 अक्तूबर के पत्र के क्रम में विस्तारित नगरीय सीमा के स्कूलों में कार्यरत अध्यापकों से विकल्प / सहमति लेकर नगरीय क्षेत्र के अध्यापकों के संवर्ग में सम्मिलित करने की प्रक्रिया शुरू की है। बीएसए ने यू-डायस पोर्टल के आंकड़ों को खंड शिक्षा अधिकारियों को भेजते हुए एकल एवं अध्याप...