रिषिकेष, नवम्बर 6 -- हिमालयन इंस्टीट्यूट हॉस्पिटल ट्रस्ट (एचआईएचटी) जौलीग्रांट के संस्थापक डॉ. स्वामी राम का 30वां महासमाधि दिवस प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 13 नवंबर को श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। समारोह में स्वामी राम मानवता पुरस्कार 2025 से सुमंगली सेवा आश्रम कर्नाटक को सम्मानित किया जाएगा। एसआरएचयू जौलीग्रांट के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने बताया कि इस वर्ष का महासमाधि दिवस समारोह विशेष रूप से भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है। समारोह को सफल बनाने के लिए संस्थान में व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। बताया कि सुमंगली सेवा आश्रम कर्नाटक करीब पांच दशक से समाज के वंचित वर्गों, निर्धन महिलाओं, अनाथ बच्चों, वृद्धजन एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की स...