अंबेडकर नगर, नवम्बर 2 -- सद्दरपुर, संवाददाता। देश के प्रथम गृहमंत्री, लौह पुरुष, भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को भव्य तरीके से मनाने के लिए चौक टांडा स्थित भाजपा कार्यालय पर एक बैठक हुई। बैठक में टांडा विधानसभा में आगामी 13 नवंबर को राष्ट्रीय एकता पदयात्रा को भव्य और सफल बनाने के लिए कार्यक्रम की योजना बनाई गई। टांडा विधानसभा संयोजक रमेश चंद्र गुप्त की अध्यक्षता में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं प्रभारी आलापुर की पूर्व विधायक अनीता कमल, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधू वर्मा, बसखारी ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र मोहन उर्फ संजय सिंह रहे। कार्यक्रम से जुड़े हुए भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्षों को उनके कार्य योजना के बारे में अवगत कराया गया। राष्ट्रीय एकता पदयात्रा में 13 नवंबर को प्रात: आ...