अररिया, दिसम्बर 9 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि आगामी 13 दिसंबर को 'बॉर्डर यूनिटी रन' के आयोजन को लेकर एसएसबी 52 वीं वाहिनी के कमांडेंट महेन्द्र प्रताप ने सोमवार शाम पूर्व आपदा प्रबंधन मंत्री सह विधायक विजय कुमार मंडल के बटराहा स्थित आवास पर जाकर मिले और कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र सौंपा। इस दौरान दोनों के बीच सीमा क्षेत्र में चल रहे भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम सहित सुरक्षा पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, पुलिस, एसएसबी, स्कूल व कॉलेज के बच्चे, स्थानीय लोगों की भागेदारी होगी। बताया गया कि इस रन का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों के बीच एकता, जन सहयोग, स्वास्थ्य जागरुकता, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं सहित युवाओं को खेल, अनुशासन एवं सकारात्मक गतिविधियों से जोड़ना है। वहीं विधा...