मुंगेर, दिसम्बर 5 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार आगामी 13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर गुरुवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, मुंगेर आलोक गुप्ता की अध्यक्षता में तथा सचिव दिनेश कुमार के संचालन में एक बैठक आयोजित की गई। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के प्रकोष्ठ में हुई इस बैठक में ट्रिब्यूनल अध्यक्ष, जिला परिवहन पदाधिकारी के प्रतिनिधि, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, दावा एवं बीमा वाद के अधिवक्ता तथा खनन विभाग एवं वन विभाग के अधिवक्ता उपस्थित थे। बैठक के दौरान अध्यक्ष ने दावा, बीमा, खनन एवं वन विभाग से जुड़े अधिवक्ताओं को निर्देश दिया कि, वे अधिक-से-अधिक वादों के निष्पादन के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं और ...