अररिया, दिसम्बर 5 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जोगबनी में आगामी 13 दिसंबर को एसएसबी की 56वीं बटालियन द्वारा भव्य बॉर्डर यूनिटी रन का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम सीमांत मुख्यालय पटना व क्षेत्रीय मुख्यालय पूर्णिया के निर्देश पर किया जा रहा है। कमांडेंट शाश्वत कुमार ने बताया कि इस दौड़ का उद्देश्य भारत मुक्ति अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत अभियान और फिट इंडिया कैंपेन जैसे मुद्दों पर आम लोगों में जागरूकता फैलाना है। मैराथन की शुरुआत जोगबनी बॉर्डर बीसीपी गेट से होगी और इसका समापन आईसीपी जोगबनी परिसर में किया जाएगा। मुख्य रन की दूरी पांच किलोमीटर रखी गई है। जनभागीदारी बढ़ाने के लिए तीन, दो और एक किलोमीटर के छोटे श्रेणियां भी निर्धारित किए गए हैं ताकि अधिक से अधिक लोग आसानी से शामिल हो सकें। दौड़ के दौरान प्रतिभागियों के लिए पानी, ...