सहारनपुर, दिसम्बर 9 -- भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर ने 13 दिसंबर को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के देहरादून स्थित कार्यालय का घेराव करने की घोषणा की है। उन्होंने किसानों से बड़ी संख्या में देहरादून पहुंचकर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की। राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर मंगलवार को सड़क दूधली स्थित प्रदेश अध्यक्ष रईस मलिक के कार्यालय पर किसानों की सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के किसानों की लंबे समय से लंबित मांगों को लेकर यह बड़ा आंदोलन किया जा रहा है। यूनियन की प्रमुख मांगों में गन्ना मूल्य 500 रुपये प्रति क्विंटल किया जाना, इकबालपुर चीनी मिल पर किसानों के बकाया भुगतान का तत्काल निस्तारण, तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के किसानों को 10 हजार रुपये मासिक पेंशन दिए जाने सहित 24 सूत्रीय ...