बेगुसराय, सितम्बर 11 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। राष्ट्रकवि दिनकर स्मृति विकास समिति की ओर से 13 दिवसीय दिनकर जयंती समारोह 12 सितंबर से शुरू हो रहा है। जयंती समारोह की शुरूआत शेखपुरा जिला के बरबीघा प्लस टू स्कूल से होगी जहां दिनकर जी प्रधानाध्यापक की नौकरी करते थे। इसके बाद 22 सितंबर तक मध्य विद्यालय बीहट, मध्य विद्यालय बारो व सिमरिया के विभिन्न स्कूलों में दिनकर जयंती समारोह होगा। स्कूली कार्यक्रम के संयोजक रामनाथ सिंह ने बताया कि स्कूली बच्चे एवं जिले के साहित्यकार कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दिनकर के व्यक्तित्व व उनके साहित्य पर विस्तार से परिचर्चा होगी। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। समिति के सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि 23 सितंबर के राजकीय कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सिमरिया पहुंचेंगे। राज्यपाल के ...