सहरसा, सितम्बर 10 -- मुंगेर, एक संवाददाता। यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (यूकोआरसेटी) द्वारा ह. खड़गपुर में आयोजित 13 दिवसीय कृषि उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का बुधवार को यूको आरसेटी में सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस मौके पर संस्थान के निदेशक रोहन एवं धान फाउंडेशन के प्रतिनिधि संतोष कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण- पत्र वितरित किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में खड़गपुर प्रखंड के 28 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें आधुनिक कृषि तकनीकों की जानकारी दी गई। इसके तहत मिट्टी की पहचान, मानसून पैटर्न, जैविक खेती, उन्नत बीजों का चयन व उपचार, क्रॉप प्लानिंग, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण और अधिक लाभ प्राप्त करने के उपायों पर विशेष रूप से फोकस किया गया। इसके साथ ही प्रतिभागियों को कृषि व्...