लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 12 -- नीमगांव थाना क्षेत्र में 13 दिन से लापता किशोरी का सुराग न लगने से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने गुरुवार दोपहर जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने पुलिस चौकी के सामने सड़क पर धरना दिया और मोहम्मदी रोड जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे एसओ प्रवीर गौतम ने परिजनों को समझाया कि किशोरी मिल गई है। उसके बयान के बाद ही परिजनों को सौंपा जाएगा। नीमगांव थाना क्षेत्र की सिकंद्राबाद पुलिस चौकी अंतर्गत एक 17 वर्षीय किशोरी 28 नवंबर से लापता है। लड़की को पड़ोसी गांव का एक युवक ले गया था, जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल सका है। परिवार ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी थी और पुलिस ने इस मामले में युवक सहित तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। हालांकि अब तक किशोरी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है, जिससे परिजन और स्थानीय ग्रामीण का...