लखनऊ, जून 8 -- भीषण गर्मी और उमस में खुले आसमान में टीईटी पास शिक्षामित्र स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर 13 दिनों से आलमबाग के इको गार्डन में धरना दे रहे हैं। रविवार को तेज धूप में ही शिक्षामित्र धरने पर डटे रहे। शिक्षामित्र मुख्यमंत्री से वार्ता की मांग पर अड़े हैं। इनका कहना है कि जब तक सीएम से वार्ता नहीं करायी जाती है तबतक धरना जारी रहेगा। शिक्षक-शिक्षामित्र उत्थान समिति के प्रदेश अध्यक्ष गुड्डू सिंह के नेतृत्व में इको गार्डन में 27 मई से धरना चल रहा है। भीषण गर्मी में शिक्षामित्र धरना देने के लिये बजबूर हैं। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गुड्डू सिंह का कहना है कि विभागीय मंत्री और अधिकारियों से स्थायीकरण और मानदेय बढ़ाने को लेकर कई बार वार्ता की गई, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ हुआ नहीं है। शिक्षामित्रों में आक्रोश है। शिक्षामित्रों का कहना...