रामपुर, जून 24 -- टांडा। गांव रतुआ नंगला में ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से ग्रामीण 13 दिनों से परेशान हैं। सोमवार को ग्रामीणों ने बिजलीघर पर जाकर प्रदर्शन किया और ट्रांसफार्मर बदले जाने की मांग की। तहसील क्षेत्र के गांव रतुआ नंगला में बिजली आपूर्ति के लिए 63 केवी का ट्रांसफार्मर रखा हुआ है, जो 13 दिन पहले खराब हो गया था। फिर बदला वहीं गया। सोमवार को ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में ग्रामीण बिजलीघर पहुंचकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि गांव में बार बार ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से ग्रामीण बिजली से वंचित हैं। आरोप लगाया कि पिछले तेरह दिनों से गांव को बिजली नहीं मिली है। विभाग के अधिकारियों से नया ट्रांसफार्मर रखे जाने, वह भी 63 के वी के स्थान पर 100 केवी का ट्रांसफार्मर रखे जाने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में सु...