नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- SME Stock: शेयर बाजार की नई-नवेली कंपनी एक्साटो टेक्नोलॉजीज के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। SME कंपनी एक्साटो टेक्नोलॉजीज के शेयर मंगलवार को BSE में 10 पर्सेंट उछलकर 410.35 रुपये पर पहुंच गए हैं। एक्साटो टेक्नोलॉजीज के शेयर इसी महीने 5 दिसंबर को बाजार में लिस्ट हुए हैं। IPO में कंपनी के शेयर का दाम 140 रुपये था। आईपीओ प्राइस के मुकाबले एक्साटो टेक्नोलॉजीज के शेयर 15 दिन से कम में 190 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। दिग्गज इनवेस्टर विजय केडिया का भी एक्साटो टेक्नोलॉजीज पर बड़ा दांव है। पहले ही दिन दोगुना हुआ लोगों का पैसाएक्साटो टेक्नोलॉजीज (Exato Technologies) के शेयरों में निवेशकों का पैसा पहले ही दिन दोगुना हो गया था। IPO में कंपनी के शेयर का दाम 140 रुपये था। एक्साटो टेक्नोलॉजीज के शेयर 5 दिसंबर 2025 को 90 पर्सेंट...