बिजनौर, सितम्बर 15 -- जिले में आज गुलदार इंसानों के लिए बड़ी समस्या है। एक दो तहसील नहीं जिले भर में गुलदार आतंक का पर्याय बन गया है। पिछले 13 दिन में गुलदार ने चार की जान ले ली है। तीन बच्चे से एक महिला को हमला कर मार दिया है। हालात ऐसे है कि ग्रामीण खेतों पर जाते डर रहे हैं और वन विभाग के अधिकारी हाथ पर हाथ रखकर बैठे हैं। वर्ष 2025 में गुलदार के हमले से अब तक 9 लोगों मौत हो चुकी है। गुलदार एक के बाद एक लोगों को हमला कर मार रहा है। खेत तो छोड़िए गुलदार लोगों के घरों में घुस रहा है। रविवार को गुलदार ने नजीबाबाद क्षेत्र के गांव इस्सेपुर निवासी महेन्द्र की पत्नी मीरा को जंगल में घास काटते हमला कर मार दिया। इससे पहले 9 सितम्बर की रात गुलदार ने हमला कर मथुरापुर मोर निवासी 8 वर्षीय हर्षित को मार दिया। गुलदार हर्षित को उठाकर गन्ने के खेत में ले ग...