लखनऊ, मई 14 -- लखनऊ। ट्रांसपोर्टनगर स्थित आरटीओ के फिटनेस सेंटर पर 13 दिन बाद वाहनों की फिटनेस जांच का काम शुरू हो गया। बुधवार को लगभग 120 वाहनों की फिटनेस जांच की गई। यहां एक दिन में 250 वाहनों की फिटनेस जांच के लिए स्लॉट है। माना जा रहा है कि गुरुवार से जांच करवाने वाले वाहनों की संख्या बढ़ेगी। सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने प्रदेश के अन्य जिलों में स्थित ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर (एटीएस) के पोर्टल को अपग्रेडेशन के लिए दो मई को बंद किया था। तकनीकी गलती की वजह से लखनऊ स्थित इंस्पेक्शन एंड सर्टिफिकेशन सेंटर का पोर्टल भी बंद हो गया। हालांकि इसका स्वरूप एटीएस से अलग है। यहां के पोर्टल बंद होने को लेकर परिवहन आयुक्त और प्रमुख सचिव ने मंत्रालय को पत्र लिखा था। उसके बाद अब करीब 13 दिन बाद पोर्टल शुरू हो पाया है। फिटनेस जांच का काम देख रहे अधिक...