नोएडा, जुलाई 4 -- साइबर अपराधियों ने पेंट बनाने बनाने वाली एक नामचीन कंपनी के पूर्व अधिकारी को 13 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर 59 लाख 50 हजार रुपये ठग लिए। आरोपियों ने बुजुर्ग पर मनी लॉन्ड्रिंग, ड्रग तस्करी, मानव तस्करी जैसे गंभीर अपराध में शामिल होने का भय दिखाया। पीड़ित की शिकायत पर साइबर अपराध थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पत्नी के साथ रहते हैं बुजुर्ग सेक्टर-29 निवासी 78 वर्षीय राजीव कुमार ने पुलिस को बताया कि वह पत्नी के साथ घर पर अकेले रहते हैं। उनके लैंडलाइन नंबर पर 18 जून को एक कॉल आई। कॉलर ने खुद को भारत के दूरसंचार नियामक प्राधिकरण का कर्मचारी बताया। उसने कहा कि आपके मोबाइल नंबर का इस्तेमाल अवैध गतिविधियों में किया गया है, इसलिए नंबर दो घंटे में बंद कर दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए पीड़ित को मोबाइल पर तीन दबाने के ल...